विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर स्वप्न फाउंडेशन के छात्र कार्यकर्ताओं नें लोगों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक किया , खाने को साफ सफाई से बनाने व रखने के तरीकों के बारे में समझाया , परिवारों में राशन व भोजन भी बटवाया ।


 


स्वप्न फाउंडेशन  ( जो कि एक छात्र संगठन  है , इसमें लखनऊ के अलग अलग स्कूल तथा कॉलेज के बच्चे तथा युवा शामिल हैं )  ने लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें खाना वितरित किया । स्वप्न फाउंडेशन पिछले 10 महीनों से लगातार  भुखमरी के खिलाफ फीड इंडिया नामक एक मुहिम चला रहा जिसमें वह अलग अलग झुग्गी झोपड़ियों में लगभग 38000 लोगों को खाना तथा राशन मुफ्त प्राप्त करा रहा चुका है , आज द्वितीय खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर भी स्वप्न फाउंडेशन निशातगंज तथा मड़ियांव  के इलाकों में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में खाद्य सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया और वहां के लोगों को साफाई से खाना खाना ,  सब्जियों को सफाई से पकाने , बच्चों को पौष्टिक आहार देने के बारे में बताया तथा वहां स्थित बच्चों को हाथ धुलने के तरीके तथा स्वयं को साफ रखने के अलग अलग तरीके बताए । बच्चों को यह भी समझाया गया कि पौष्टिक आहार हमारे लिए कितना जरूरी है । अंततः सभी बच्चों को पौष्टिक आहार , फल तथा उनके परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया क्यूंकि एक पौष्टिक आहार आज भी कई लोगों का बस सपना ही है , इसलिए संस्थापक अच्युत त्रिपाठी ने बताया कि स्वप्न फाउंडेशन आगे भी  लोगों को लगातार  पौष्टिक आहार प्राप्त करवाता रहेगा । इस कार्यक्रम में अच्युत , शिवांश , शिवानी , राशि व प्रियदीप मुख्य रूप से शामिल हुए।